संजय शेंडे ब्यूरो चीफMMC- विधायक इंद्रशाह मंडावी मंगलवार को औंधी तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने साल्हेभट्टी, डोंगरगांव, बड़गांव, सरखेडा, चनापटोला तथा औंधी के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दिया तथा सभा लेकर भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग में चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों का बखान किया।
👉भूमिपूजन किया
विधायक ने औंधी तहसील के साल्हेभट्टी में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से स्वीकृत सीसी रोड 5.20 लाख तथा आश्रित ग्राम डोंगरगांव में जनपद पंचायत विकास निधि से स्वीकृत 2 लाख सांस्कृतिक कला मंच का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत गढ़डोमी में विधायक निधि से स्वीकृत रंग मंच 2 लाख तथा ग्राम पंचायत सरखेड़ा में व आश्रित ग्राम चनापटोला में विधायक मद से सामुदायिक भवन 4 लाख का भूमिपूजन किया। विधायक ने औंधी पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन विधायक निधि 2 लाख का भूमिपूजन तथा आश्रित ग्राम बड़गांव में सामुदायिक भवन विधायक निधि 4 लाख का लोकार्पण कर ग्रामीणों को विकास कार्यों का सौगात दिया।
👉इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं कहा
इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं कहा की भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए है। कांग्रेस की सरकार ने पौने पांच साल में किसान, जवान, युवा, बेरोजगार, महिला शक्ति, शासकीय कर्मचारी सभी वर्ग के लिए कार्य किया है। मोहला मानपुर विधानसभा में ग्राम पंचायत को जिला का सौगात देकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला, औंधी, खड़गाव तहसील तथा वासड़ी को उप तहसील का दर्जा देकर विकास की राह में मील का पत्थर स्थापित किया है। मोहला, मानपुर, चौकी, खड़गांव, विचारपुर में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी/हिंदी माध्यम विद्यालय, नवीन धान खरीदी केंद्र, नवीन स्कूल भवन तथा अंतिम दूरस्थ गांवो तक पुल-पुलिया सहित सड़को का जाल बिछाने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। हमें भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में पुनः विकास यात्रा को अनवरत चलाने के लिए 2023 में पुनः कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाना है।
👉ऐ रहे शामिल
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, विधायक प्रतिनिधि घसिया राम नाग, सूखम बाई खरे, हरिशंकर मिश्रा, काजू कुमेटी, बीरेंद्र तारम, पुष्पा आतराम, धन्नू राम करगिया, भाऊ राम बांबोड़े, गरुड़ शाय मंडावी, बाला राम मंडावी, प्रकाश गवरना, महेश्वर कुपाल, विश्वनाथ बोरकर, नीलशाय मंडावी, श्रवण देहारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
राजनीतिक