रोहित वर्मा खरोरा:- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अनेक विद्यालयों में विभिन्न्न पदों के लिए तत्कालीन प्रभारी डी ई ओ राकेश शर्मा के द्वारा जारी नियुक्ति सूची में लगातार गंभीर गड़बड़ियों की शिकायत अभिभावकों और योग्य योग्यताधारी युवाओं के द्वारा शिकायतें की जा रही थी तत्पश्चात कलेक्टर चंदन कुमार स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्कालीन प्रभारी डी ई ओ राकेश शर्मा को जमकर फटकार लगाई साथ ही सभी त्रुटि सुधार कर शीघ्र संशोधन सूची जारी करने आदेशित किया गया। पुनः संशोधित चयन सूची तत्कालीन प्रभारी डी ई ओ राकेश शर्मा अधोहस्ताक्षरित संशोधन सूची जारी किया गया जिसमें गम्भीर गड़बड़ियाँ जस की तस बनी रही, जारी संशोधित सूची में स्पष्ट है कि सहायक शिक्षक (कला) के लिए नियमतः कक्षा 10 वी, 12 वी और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर प्रावीण्य सूची बनाई जाती है किन्तु यहाँ बड़ी मात्रा में लेन देन दिखाई दे रहा है तभी तो सहायक शिक्षकों के नियुक्ति में भी नियमों को ताक में रखकर कक्षा 12 वी, स्नातक और साक्षात्कार के अंकों से प्रावीण्य सूची निर्मित की गई है इसमें अति गंभीर झोल झाल की बात यह है कि स्नातक में अनुत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों के अंक को जोड़कर प्रावीण्य सूची का निर्माण किया गया है। इस तरह के अनेकों गंभीर और बड़ी राशि लेन देन को प्रदर्शित गड़बड़ीयो रहित संशोधित सूची जारी की गई है। जारी संशोधित का भी जिले के सजग पालकों और योग्य योग्यताधारी युवक व युवतियों के द्वारा लगातार शिकायत सामने आ रही है। विभाग में पदस्थ जिम्मेदार पदस्थ अधिकारियों को चाहिए कि तत्काल तात्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें उस कार्यालय से सहायक संचालक पद से हटाकर किसी अच्छे योग्य अधिकारी को उनके स्थान पर पदस्थ किया जाना चाहिए।
Tags
घोटाला