रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- बलौदाबाजार नगर के पं लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ भूपेंद्र गिलहरे व्याख्याता रसायन शास्त्र एवं नगर के ही शासकीय दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती सुशीला गिलहरे सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र की सुपुत्री कु योगिता गिलहरे ने राजीव लोचन आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय चंदखुरी दुर्ग से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर बी ए एम एस डॉक्टर बनी।
डॉ योगिता गिलहरे शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा आई सी एस सी बोर्ड द्वारा नगर के सेक्रेड हार्ट स्कूल से प्रथम श्रेणी में एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा सी बी एस ई बोर्ड द्वारा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। बी ए एम एस डॉ बनने पर संस्था के प्राचार्य डॉ वंदना फटिग, विभागाध्यक्ष डॉ मंजूषा सहित स्टॉफ के सभी सदस्यों, डॉ एस आर गिलहरे श्रीमती बसंती गिलहरे ( दादा दादी ),डॉ टी एन बंजारे, श्रीमती धनेश्वरी बंजारे (नाना नानी), डॉ भूपेंद्र गिलहरे (पापा), श्रीमती सुशीला गिलहरे ( मम्मी), गोपाल दास प्रेमा गिलहरे, धनेश कुमार संतोषी गिलहरे, हेमलाल मंजुलता गिलहरे, सुकचंद् त्रिवेणी जांगड़े, राजेंद्र प्रमिला चतुर्वेदी, प्रीतम बंजारे, छन्नू विनीता बंजारे, मन्नू सविता बंजारे, डॉ राजकुमार मंजू बंजारे,एडवोकेट प्रवीण इंदु गिलहरे, दीपक दीप्ति गिलहरे, इंजी शशिभूषण गिलहरे, जितेंद्र, पीयूष, भारती, ज्योति, दीपिका, इंजी भावेश गिलहरे, रुचि, मुस्कान, अनुराग, युवराज, हिमांशु, रूपान्शु, प्रियांशु, आयंश, बेबी मोक्षदा गिलहरे सहित बड़ी संख्या में कुटुंब परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों ने इस कामयाबी के लिए बधाई संदेश देकर शुभकामनायें ज्ञापित किये है।
Tags
सफलता