दिनेश साहू चारामा -- शासकीय गैन्दसिंह महाविद्यालय चारामा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी और गौ सेवा अयोग के सदस्य नरेंद्र यादव उपस्थित हुए जहाँ पर महाविद्यालय चारामा में अध्ययनरत दो छात्र विकास जैन और अंशु पाल ने बताया की भगवान विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर को बैलाडीला में पिकप पलटने से 16 लोग घायल हुए थे उसमे से एक युवक गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक युवक अविनाश मंडावी ग्राम चंवाड़ निवासी है जो कि महाविद्यालय चारामा में बीएससी गणित का छात्र है हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका वर्तमान में रायपुर के लालमती हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है उनके साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से सहायता मांगी और क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधियो से सहायता मांगी जिससे कुल 85 हजार का सहयोग मिल पाया जिस राशि को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया उपचार के बाद युवक की तबियत में थोड़ा सुधार आ रहा था परंतु बीते दिनों से युवक की तबियत फिर से बिगड़ने लगी दुर्घटना में युवक के सिर हाथ पर गंभीर चोटे आई है। क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने पीड़ित के सहयोग करने का छात्रों को आश्वासन दिया है ।
Tags
शैक्षणिक