RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल मेडो,पूर्व माध्यमिक शाला मेडो,कन्या प्राथमिक शाला मेडो में संयुक्त रूप से संकुल प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत मेडो अनुज खरे,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने को।कार्यक्रम को संबंधित करते हुए वक्ताओं ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्य विचार को विद्यार्थी के साझा कर ग्राम स्तर पर तीनो संस्था के विद्यार्थी के साथ साथ रेड क्रास यूनिट के विद्यार्थी के ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान छेड़ कर ग्राम वासी से ग्राम को स्वच्छ रखने की अपील की।भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ग्राम मेड़ो में इस अभियान के तहत गांव के प्रमुख जगहों, नालियों की साफ सफाई किया गया। और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि स्वछता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है हमारे जीवन में स्वछता सिर्फ एक शब्द नहीं होना चाहिए बल्कि स्वच्छता एक आदत होनी चाहिए जीवन में स्वच्छता की एक अच्छी आदत अपने हृदय के साथ-साथ समाज को भी स्वच्छ रखने में मदद करती है स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए गांधी जी का एक सपना था कि सब भारतवासी स्वच्छता के महत्व को समझें और उसे पर अमल करें वे पर्यावरण को साफ रखने में काफी ध्यान देते थे उन्होंने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो न केवल आजाद हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो उन्होंने भारत को आजाद कराया और अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश को स्वच्छ बनाकर हम भारत माता की सेवा करें स्वच्छ और सुंदर भारत यह एक अच्छा विचार है।रेड क्रास प्रभारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सभी नागरिक छोटे और बड़े अपने घर को और आसपास को साफ रखें तो बीमारियां फैलने बंद हो जाएगी हमारा घर आज पड़ोस और दे सुंदर दिखेगा भारत को स्वच्छ और सुंदर रखकर हम अपने देश को विकास की ओर ले जा सकेंगे।कार्यक्रम का संचालन अनिल साहू व्याख्याता ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा प्रभारी भागीरथी बोगा,सुरेश नाग,मधुलता चंद्राकर,व्याख्याता, राजमाला देवनाथ अतिथि शिक्षक, मेर सिंह कोमरा प्रधान अध्यापक,गिरजा शंकर सिन्हा,आकाश यदु शिक्षक,अनिल गायकवाड योगदान रहा।
Tags
जयंती