रोहित वर्मा खरोरा-- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया,संकुल केंद्र पचरी, विकासखंड तिल्दा नेवरा,जिला रायपुर में सुरक्षित शनिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राएं व शिक्षक सहित बालकों ने पितृपक्ष के बारे में अपने घरों में ग्रामों में किए जाने वाले विभिन्न विधि विधानों एवं परंपराओं के बारे में चर्चा परिचर्चा किया गया।छात्रा दिया वर्मा ,भारती वर्मा ,हिना, लिली ,तान्या, हिमेश महिलांग , चेतना ,राशि, साजिका, हेमलता, वैशाली ,राधिका आदि ने बताया कि पितृ पक्ष में श्राद्ध किया जाता है एवं पूर्वजों का तर्पण किया जाता है।प्रधान पाठक एस के देवांगन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बच्चों से कहा कि हमारे घरों में पितृपक्ष के अवसर पर विभिन्न दिनों हमारे पूर्वज आते हैं जिसके लिए विभिन्न प्रकार के स्थानीय पकवान बनाए जाते हैं।
शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पितृ पक्ष छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में विशेष श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ग्राम के सरपंच आशीष वर्मा तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष हेमलाल बर्मन ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर विभिन्न परंपराओं की जानकारी होगी और इन परंपराओं को निर्वहन करने की भावना विकसित होगी।
Tags
शिक्षण