दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने जिले में विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में सोमवार 30 अक्टूबर की रात्रि को जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चारामा की छात्राओं और स्कूल स्टाफ तथा प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास चारामा के संयुक्त तत्वावधान में मतदान को दीपदान की तरह ही महत्व देने की अपील करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया। " *पहले करें मतदान, फिर करें दीपदान"* की थीम पर सैकड़ों की संख्या में चित्ताकर्षक दीप एक साथ जलाकर छात्राओं और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही आगामी 07 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने की अपील भी की।
Tags
मतदान का संदेश