मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर -- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज दोपहर 12.00 बजे ईव्हीएम मशीनों का प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में कराया गया।जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ऑनलाइन रैण्डमाइजेशन के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं ईव्हीएम की नोडल अधिकारी सुश्री आस्था राजपूत ने जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान उपलब्ध ईव्हीएम मशीन की बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट और व्हीव्हीपीएटी की संख्यात्मक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के रेंडमाइजेशन से पूर्व कुल 1820 बैलेट युनिट 393 कंट्रोल यूनिट और 973 व्हीव्हीपीएटी मशीन वेयरहाउस में उपलब्ध हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज किए गए रेंडमाइजेशन उपरांत तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 843 नग बैलेट एवं कंट्रोल युनिट तथा 920 व्हीव्हीपीएटी मशीन रेंडमाइज किए गए। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
Tags
निर्वाचन