RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा दुर्गूकोन्दल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 17 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले पेंशन दिवस सह सम्मान समारोह हेतु सहयोग राशि, सदस्यता अभियान, 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि मिलने, 65 वर्ष में 5%,70 वर्ष में 10% 75 वर्ष में 15% और 80। वर्ष आयु पूर्ण करने पर 80% अतिरिक्त पेंशन की पात्रता, माह नवम्बर 2023 की बैठक में जीवन प्रमाण पत्र एक साथ संबंधित बैंक में जमा करने की सहमति बनी।
इस बीच गोंडी धर्मगुरु आचार्य शेरसिंह आचला सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक का बैठक स्थल पर आगमन हुआ जिनका ताली बजा कर स्वागत किया गया। पश्चात आचला जी को पेंशनधारी कल्याण संघ का सदस्य बनाया गया और स्मारिका पत्रीका हेतु संदेश एवं लेख की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने सभी पेंशनरों को मिल जुल कर कार्य करने , सम्मेलन में तहसील की सदस्यों की शतप्रतिशत उपस्थिति रखने, अपने आस पास सेवानिवृत्त साथियों को संगठन में जोड़ने में सहयोग प्रदान करने निवेदन किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सेवालाल चिराम, तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष डी सी पाल,जोहतरीन गौतम, नमीता राय, सखाराम नेताम, विष्णु चुरेंद्र, भगवान वट्टी, कृष्णा सोम, दयालू शोरी,आदि उपस्थित थे।
Tags
बैठक