पुलिस प्रशासन की अच्छी पहल, डीजे संचालकों को किया गया सम्मानित, शांतिपूर्ण ढंग से समय सीमा में किया गया दुर्गा विसर्जन....छत्तीसगढ़ समाचार TV

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर:- शहर में विभिन्न समितियों द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया था, जिसका विसर्जन 24 अक्टूबर को किया गया। दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व समस्त डीजे संचालकों / समिति के सदस्यों को विधानसभा चुनाव-2023 एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समझाईश दी गई थी। जिसके मद्देनजर उक्त कार्यक्रम में समिति एवं डीजे संचालकों द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुये निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अविनाश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा डीजे संचालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तरह कांकेर में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि तय समय पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया गया जिसकी शहर में खूब चर्चा भी हो रही है।इस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि पुलिस की हमेशा से यह कोशिश रही है शहर में शान्ति व सुरक्षा बनी रहे जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता है इसी के फलस्वरूप यह पहल हुई है जिसके लिए शहर वासियों का सहयोग मिला खास करके दुर्गा पंडाल समितियों व डीजे संचालकों का।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post