रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- खरोरा समीपस्थ ग्राम पंचायत केशला में आदर्श युवा संघ द्वारा नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए दुर्गा पंडाल से जागरूक करने का अनोखा प्रयास कर रहे हैं जहा पूरे पंडाल परिसर में मतदान हेतु हिंदी और छतीसगढी भाषा में नारे लिखे गए है आदर्श युवा संघ के सदस्यो ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए आगे और अभियान चलाया जाएगा।
आमजन को जागरूक और मतदान के प्रति सचेत करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति घर पर बैठकर न रहे । भारत के नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है की अपना मत का अधिकार की शक्ति का सदुपयोग में लाकर भविष्य की राष्ट्र को नवनिर्माण करने वाले ही का सरकार लाए।
ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई एनजीओ अपने दुर्गा पंडालों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है । लेकिन युवा संघ के लिए यह पहली बार नही है जिसमे अनोखा तरीका से सामाजिक जागरूकता का कार्य चला आदर्श युवा संघ के सदस्यों का कहना है कि अपने आय में से 5 % वह सामाजिक कल्याण जन जागरूकता व धार्मिक आयोजनों में करता है साथ ही साथ दानदाताओं के सहयोग से छोटे बड़े जैसे जरूरतमंद लोगो नि: शुल्क शिक्षा , आर्थिक सहयोग देकर युवा संघ के मुख्य उद्देश्य को पूरा करते नजर आते है।
Tags
प्रयास