दिनेश साहू चारामा - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ प्रारंभ हो चुकी है 07 एवं 17 नवम्बर को दो चरणों में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा भी कर दी है । कुल 90 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुछ सीटों को छोड़कर बाकि में जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है वहां कहीं पर समर्थन तो कहीं पर प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ताओं का विरोध देखने को मिल रहा है । इसी तरह का ही कुछ हाल भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 का है । जिसमे काँग्रेस व भाजपा दोनों ही मुख्य राजनीतिक दल के विधानसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों के द्वारा पूछपरख नहीं किए जाने को लेकर उनके कार्यकर्ता खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं । चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए समय बहुत कम मिला हुआ है । ऐसे में समय रहते दोनों ही राजनीतिक दलों के द्वारा अपने अपने कार्यकर्ताओं को मनाया नहीं गया तो अंतर्कलह के कारण मतदान के बाद परिणाम किसी तीसरे दल के पक्ष में भी जा सकता है क्योंकि अंदरूनी तौर पर बाकि दलों की तैयारियाँ भी तगड़ी है और चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को कमजोर समझना उचित नहीं है ।
Tags
राजनीतिक