मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 30 सितंबर को नगर नरहरपुर में 5 किमी तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत थाना चौक से बहनापानी मोड़ तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन दौड़ में विकास खंड के 60 युवाओं जिसमें एक प्रतिभागी दिब्यांग भी शामिल हैं जिसके दोनों पैरो में एक भी उंगलियां नहीं हैं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस मैराथन दौड़ को खंड शिक्षा अधिकारी कृति सागर साहू, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र ध्रुव व थाना प्रभारी दीवान ने मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर में खंड शिक्षा अधिकारी कृति सागर साहू ने कहा कि ऐसे आयोजनो से युवाओ मे उत्साह पैदा होता है सभी युवाओं को कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेना चाहिए। डॉक्टर भूपेंद्र धुरु ने कहा कि खेल, कूद, दौड़ से शरीर के साथ ही मानसिक विकास होता है। वही थाना प्रभारी दीवान के कहा कि समय समय पर ऐसा आयोजन हिना ही चाहिए ताकि युवाओ में भाग लेने कि जज्बा बनी रहे साथ ही सलाम हैं दिब्यांग युवा का जो उनके दोनों पैरो का सभी उंगलियां नहीं रहते हुये भी इस मैराथन दौड़ में भाग लेकर प्रथम रहे l
मैराथन दौड़ में कुल 60 युवा धावको ने भाग लिया जिसमें बलेश्वर मंडावी भनसूली प्रथम 501-/₹ व मेडल, उत्तम कुमार मंडावी नरहरपुर द्वितीय 301-/₹ व मेडल,प्रमोद नेताम देवगांव तृतीय 201-/₹ व मेडल तथा संतावना में प्रशांत कुमार जैन देवगांव 100-/₹ व मेडल, डिपेश यादव चनार 100-/₹ व मेडल, प्रहलाद मरकाम देवरी बालाजी 100/-₹ व मेडल, जीतेन्द्र साहू नरहरपुर 100/-₹ व मेडल आदर्श शर्मा नरहरपुर 100/-₹ व मेडल दिब्यांशु उसेंडी भैसमुडी 100/-₹ व मेडल था लोमश कोषमा हॉस्टल नरहरपुर 100/-₹ व मेडल प्राप्त किया तथा सभी विजेता प्रतिभागियों ने समयाविधि के अंदर अपनी दौड़ पूरी कर इनाम के हकदार बन गए। सभी अतिथिओ ने उन्हे नकद इनाम देकर सम्मानित किया।इस मैराथन दौड़ के अवसर पर व्याम शिक्षक राजेंद्र कुंजाम, शरद यादव, मोहम्मद अंसारी, चंद्रहास यादव, समलेश साहू, तेजेंद्र यदु, देवी कृवान, रामेश्वर निषाद, मुकेश पटेल, उपेंद्र ध्रुव,रविंद्र धुरु, नरोत्तम गौर, रविकांत बोगा, लेखन साहू, मोतिन नेताम, पद्मनी धुरु, रामेश्वरी निषाद, जमुना साहू, नेमीचंद सिन्हा, संकुल समन्वयक धनी राम साहू, रामू साहू, खेलन साहू , धुरु सर आदि उपस्थित रहे।
Tags
मैराथन