दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के शराब दुकानों में अब एमआरपी को मिटा कर मनमाने कीमत पर शराब बिक्री करने का मामला सामने आया है । सालों से अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने के मामले के बाद अब सीधे सीधे शराब की बोतलों से एमआरपी दर हटाकर शराब बिक्री की जा रही है।
समाचार में उनका नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर कुछ शराब प्रेमी बताते हैं कि चारामा के शराब दुकानों मे हमेशा से ही निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उन्हें शराब खरीदनी पड़ती है जबकि ग्राहकों के द्वारा इस बात का विरोध किए जाने पर शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है ।
मनमाने दर पर शराब बिक्री की शिकायत के बाद भी आबकारी जैसे जिम्मेदार विभाग के द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । बल्कि आबकारी विभाग के अंदरूनी संरक्षण के कारण शराब दुकान के कर्मचारियों के हौसले बुलंद है जिसके चलते अब शराब दुकान के कर्मचारी शराब की बोतलों से एमआरपी दर को ही मिटाकर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं । भारी भरकम शराब की कीमतों को लेकर शराब प्रेमियों में बेहद नाराजगी देखी जा रही है अब इस खबर के बाद आबकारी विभाग शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इन पर क्या कार्यवाही करते हैं जिससे शराब प्रेमियों को कुछ राहत मिले या फिर पहले के ही जैसे विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं । कुछ दिनों पहले ही चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कांकेर पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा चारामा के शराब दुकान का सामूहिक रूप से निरिक्षण किया गया था जिससे लोगों को काफी उम्मीदें थी की अब उन्हें कुछ राहत मिलेगी लेकिन उसके बाद भी लोगों को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल पाया । लोगों की परेशानी का अब आबकारी विभाग क्या हल निकालता है ये तो उनकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।
Tags
बड़ी खबर