संजय शेंडे ब्यूरो चीफ MMC- MMC जिले के ग्राम पंचायत हलाजूर के आश्रित ग्राम एडसमेटा देश के आजादी के बाद भी मुलभूत सुविधा से वंचित हैं एटसमेटा में सड़क, बिजली, पानी की समस्या है। बताया जा रहा है यहा कि जनसंख्या लगभग 100 है और वर्ष 1970 से यह गाव बसा हुआ है।
बताया जा रहा यह गाव एडसमेटा डेम से लगा हुआ है यहा दो बार नलकूप खनन किया गया पर वहां का पानी पीने योग्य नहीं है पानी में आयरन की मात्रा अधिक है पानी पूरी तरह से पिला हो जाता है बर्तन में पानी भरने से बर्तन भी पिले हो जातें हैं। जिसके चलते आज भी यहा गाव साफ पाने के लिए तरस रहा है।
👉बिजली की समसया
इस गाव मे बिजली विभाग द्वारा बिजली लगाने के लिए सर्वे किया गया पर आज़ तक बिजली नहीं पहुच पाई जो कि समझ से परे है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है और शासन प्रशासन से अपने गांव में बिजली लगवाने की मांग कर रहे हैं।
👉सड़क की समस्या
बताया जा रहा यहा सड़क की भी समसया है लोगो ने बताया कि वन विभाग मानपुर के द्वारा रोड़ के लिए सर्व किया गया 2021 में जिसके बाद ग्रामीणो मे एक अलख जगी थी की अब उनके गाव मे भी सड़क बनेगा लेकिन आज़ तक सड़क नही बन सका ग्रामीणों को कहना है कि हमारे गांव में सड़क, बिजली, पानी, जैसे छोटी-छोटी काफी समस्या है हम शासन-प्रशासन से मांग करते है की यह सब समस्याओ को जल्द से जल्द सुधार करे।
Tags
समस्या