दीपक पुड़ो संपादक छ्त्तीसगढ़ समाचार TV-विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के चतुर्थ दिवस आज तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किया। साथ ही आज कुल 06 लोगों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र क्रय किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पखांजूर तहसील के ग्राम बारदा निवासी श्री रूपसिंह पोटाई तथा अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोदागांव निवासी श्री संतराम सलाम और ग्राम आमागांव निवासी श्री कुंवरसिंह ध्रुव ने नाम निर्देश पत्र जमा किये। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ग्राम तेलगरा निवासी सावित्री मण्डावी, चारामा तहसील के ग्राम मरकाटोला निवासी श्री जालमसिंह जुर्री, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम मुंगवाल निवासी श्री कोमल सिंह हुपेण्डी और ग्राम तरहुल निवासी श्री लतीफ कुमार पिद्दा ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किया।
इसी तरह कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांकेर तहसील के ग्राम मोहपुर निवासी श्री आशाराम नेताम, सरोना तहसील के ग्राम मुड़पार (दखनी) निवासी श्री शंकर ध्रुवा और श्री हेमलाल मरकाम, ग्राम कन्हनपुरी निवासी श्रीमती नमिता नेताम ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।
इसी क्रम में आज 06 लोगों ने नाम-निर्देशन पत्र क्रय किये, जिनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 के लिए अंतागढ़ निवासी श्री अनूप नाग, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम तरांदुल निवासी श्री शिवप्रसाद गोटा तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम भुरसा तरहूल निवासी श्री लिलाधर कोरेटी ने नाम निर्देश पत्र क्रय किये। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 के लिए चारामा तहसील के ग्राम दरगहन निवासी श्री चन्द्रशेखर कोड़प्पा तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम बोदेली निवासी श्री सहदेव तुलावी और कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 के लिए कांकेर तहसील के ग्राम दबेना निवासी प्रीति नेताम ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये।
Tags
निर्वाचन छत्तीसगढ़