जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने किया सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का भूमिपुजन, निषाद (केंवट) समाज का गौरवशाली इतिहास सभी युग में रहे है - अदिति बघमार

 रोहित वर्मा खरोरा-- ग्राम सुहेला के खल्लारी में केंवट निषाद सामाज खल्लरी राज में जिला पंचायत मद से सामुदायिक भवन एवं जनपद सदस्य मद से सी सी रोड का भूमिपुजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आतिथ्य जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने किया। मुख्य अतिथि अदिति बघमार ने कहा कि निषाद समाज में सबको साथ में लेकर चलने की कला है, जिसके परिणाम स्वरूप आज भी समाज संगठित है और देश के निर्माण में लगातार हाथ बटा रहे है। उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निषाद समाज के समाजिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है और आगे भी हमारी ओर से सामाजिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास समाज के मुखिया, पदाधिकारीगण एवं सदस्यों के साथ जारी रहेगा। त्रेता युग में भक्त गुहा हुए, जिन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता को अपने नाव के जरिए गंगा पार करवाया, उनके वंशज के विकास के लिए हर सतत संभव प्रयास जारी रहेगा।
निषाद (केंवट) सामाज एवं सुहेला के ग्रामवासियों द्वारा सुहेला से खल्लारी सी सी रोड की प्रमुखता से मांग की गई, जिसमें जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने आश्वस्त किया और घोषणा किया कि आने वाले जिला पंचायत मद से इस कार्य को प्रारंभ किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि सरोजनी श्यामलाल बघमार ने संबोधित करते कहा कि रामायण काल में प्रभु श्रीरामचंद्र जी को आगे का मार्ग दिखाने में निषाद समाज के लोगो का बहुत बड़ा योगदान रहा।

कार्यक्रम को भाजपा सुहेला मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष कीर्ति वर्मा एवं सरपंच सविता वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष शिवदयाल निषाद ने किया।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष खल्लारी राज निषाद समाज राधेलाल निषाद ने किया।

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया, बुद्धेलाल वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, माखन यदु, रेवाराम साहू, नारद निषाद, कुंडल राम निषाद, मोतीम निषाद, झग्गर सिंह कैवर्त्य, डा मन्नूलाल निषाद, डा नारायण निषाद, कृष्णा निषाद, सतीश निषाद, मनोज निषाद, रघुनाथ निषाद, मदनदार निषाद, रामप्रसाद निषाद, संतराम निषाद, पप्पू निषाद, युवा समाजसेवी संदीप वर्मा, श्यामलाल बघमार, डा बी एल वर्मा , समाज के कार्यकर्ता एवम् काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post