संजय शेंडे ब्यूरो चीफ MMC-सीतागांव मदनवाडा हुरेली वनांचल क्षेत्र क्षेत्रांतर्गत सीतागांव से दस किलोमीटर दूर ग्राम हुरेली ग्राम पंचायत हुरेली विकास खंड मानपुर जिला मोहला मानपुर अं चौकी छत्तीसगढ़ के अंतिम सीमा पर बसा हुआ ग्राम है।
यहा शासन की योजनाओं से लाभान्वित अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है ग्राम पंचायत हुरेली के तीन गांव आते हैं हुरेली,दोडदे,हुरवे गांवों में आज जाकर देखने से ऐसा लगता है कि आज भी देश के आजादी के बाद भी वैसे ही वैसा है ना कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत हुरेली सामुदायिक शौचालय ग्राम व पंचायत हुरेली विकास खंड मानपुर जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वछता भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण के लिए 3,50, लाख राशि स्वीकृत वर्ष 2021,22 मद 15 वित्त नरेगा योजना अंतर्गत स्वच्छता भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य किया गया दो दरवाजे बहारी दिखावे के लिए लगा लिया गया है और अंदर से शौचालय निर्माण कार्य अधूरा रखा गया है। शौचालय के रुम में दरवाजे ही लगें ही नहीं है ना कोई अच्छा सा शौचालय के लिए टायलेट सीट अच्छी तरह से लगा ही नहीं है शौचालय के लिए टंकी खुला हुआ है ना टंकी को ढलाई नहीं किया गया है पुरी तरह से सरपंच और सचिव पुरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे हैं स्वच्छता भारत मिशन योजना अंतर्गत गांव में शौचालय का हर घर में बनाया गया है आज पुरी तरह खराब हो चुका ना शौचालय में दरवाजा है ना उपर कोई छावनी ना टायलेट में सीट भी नहीं है शौचालय निर्माण कार्य के लिए 12 हजार रुपए शासन के लाभांवित होना था। आज़ शौचालय का बुरा हाल है सरपंच सचिव पुरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
Tags
अनदेखी