संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी दिखाये घासीराम मरकाम ने अपने नामांकन वापस लेते हुए बताया कि मैं कोण्डागांव विधानसभा 83 क्षेत्र से वे निर्दलीय प्रत्याशी हू। मैं निर्दलीय में इसलिए नामांकन भरा था क्योंकि देश के आजादी के बाद से यह देख रहे हैं कि पहले कांग्रेस की सरकार बनी फिर भाजपा की सरकार बनी उसके बाद पुनः कांग्रेस की सरकार बनी और यहां पर लगातार कांग्रेस बीजेपी की सरकार बनते आ रहे है। लेकिन यहाँ की स्थानीय मूल निवासियों को स्थानीय युवाओं के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है।
उनका हक अधिकार को छिना जा रहा है। जितने भी यहां की स्थानीय युवा है सभी युवा वर्ग दोनों ही पार्टी से काफी नाराज हैं और मुझे युवाओं के माध्यम से ही नामांकन भरवाया गया था लेकिन हमारे ही उद्देश्यों स्थानीय युवाओं के लिए काम कर रहे एक ही विचारधारा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बुधसिंह नेताम ने भी नामांकन भरा हैं और हम दोनों का उद्देश्य और मंजिल एक ही है इसलिए मैं अपना नामांकन वापस ले लिया हूं और मैं और मेरे पूरे कार्यकर्ता बुधसिंह नेताम का समर्थन करते हैं। और निश्चित रूप पर हम मिल जुलकर स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय समस्याओं को लेकर लोगों के बीच जनसंपर्क में जाएंगे और विधानसभा में अपना विधायक बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे जिससे हमारे स्थानीय समस्याओं को हम खुद दूर करने का प्रयास करेंगे।
Tags
समर्थन