मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 28 अक्टूबर शनिवार को ओबीसी महासभा जिला कांकेर के जिला अध्यक्ष श्री कोमल नेवला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की आजादी को 76 वर्ष हो चुकी है लेकिन ओबीसी को उनका अधिकार आज तक प्राप्त नहीं हुई, ज्ञात हो की ओबीसी महा सभा पूरे छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में लगातार अपनी हक की मांग करती रही है लेकिन आज तक कोई भी सरकार ने हमारी मांग को नहीं सुनी न ही उन्हें पूरी करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि 1930 यानी गुलाम भारत में ओबीसी की जनगणना किया गया था उसके बाद कोई भी जातिगत जनगणना नही हुई, आज देश में कुत्ते बिल्ली जानवरो की गिनती होती है लेकिन सरकार आज ओबीसी की गिनती करवाने से कतराती है, ओबीसी की 52 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी आरक्षण के नाम पर केवल 14 प्रतिशत ही दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर महीने ओबीसी महा सभा की ओर से मुख्य मंत्री के नाम से छत्तीसगढ़ के हर जिले से अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाता है ,लेकिन आज तक सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करने का प्रयास नही किया गया वही ओबीसी महा सभा की प्रमुख मांग हैं कि ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में 27 प्रतिशत आरक्षण वा राष्ट्रीय जनगणना के कलाम नंबर 13 में ओबीसी का जनगणना कराई जाए वा ओबीसी के लिए पृथक से हर जिले वा ब्लॉक में छात्रावास की व्यवस्था की जाए, चुनावी समय को देखा जाए तो जो पार्टी इन मांगो को अपनी घोषणा पत्र में लागू करेगी पूरी ओबीसी समाज उस पार्टी के साथ होगी।
Tags
राजनीतिक