मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- दिनांक 3 अक्टूबर मंगलवार को नगर के दुर्गा चौक में छत्तीसगढ़ संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवम जिला आयुर्वेद अधिकारी कांकेर के मार्ग दर्शन में निःशुल्क एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया उक्त शिविर में कुल आयुर्वेद से 498 होम्योपैथी से 115 से कुल 613 मरीजो ने निः शुल्क उपचार करवाकर निः शुल्क औषधी प्राप्त किये साथ ही 206 लोगो ने रक्त जांच करवाएं वही550 लोगो ने त्रिकटु से बने काढ़ा का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरहरपुर जनपद अध्यक्ष संजुलता नेताम ने किया अध्यक्षता नरहरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम ने की तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, जनपद सदस्य संतराम मरकाम, इन्दल तारम, गनेशिय सुरोजिया, व संता मरकाम के कर कमलों में भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र में पूजन दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तदपश्चात उद्धबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा आयुर्वेद दवाई की विशेषता को विस्तार से बताते हुये लोगो को शिविर में निःशुल्क उपचार का लाभ उठाने आह्वान किया l वही शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ ललित कुमार सार्वा,आयुर्वेद चिकित्सको में डॉ शिरीष दिवान, डॉ दिनेश कुमार साहू,डॉ लेखराम साहू, डॉ एचएस विनोद, होम्योपैथी चिकित्सक में डॉ तेजकांत सोनकर, लैब टेक्निशियन संजय जैन,फार्मासिस्ट में हरिचंद कोमरे, रोहित खोबरागड़े, अभिजीत भक्त, गणेश साहू, विमल बरेठ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता वन्स कीर्ति मिंज, औषधि सेवक चंद्रकला नरेटी, पीटीएस परदेशी सलाम, सोम सिह कुंजाम आदि का सहयोग रहा l
Tags
स्वास्थ्य