मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर-- शहर से लगे ग्राम गोविंदपुर के स्कूल ग्राउंड में कांग्रेस का पंचायतीराज महा सम्मेलन का आयोजन 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आगमन हो रहा है। इनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री भी शामिल होगें। इस दौरान करोड़ों रुपए का सौगात भी कांकेर को मिलेगा।इस कार्यक्रम के लिए व्यापक रूप से सुरक्षा के इंतजाम भी पुलिस प्रशासन ने कर रखा है, कार्यक्रम के दौरान एक लाख की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है। जैसे जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है वैसे ही तमाम राजनीतिक पार्टियों का बस्तर दौरा लगातार किया जा रहा है हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बस्तर दौरे पर थे जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का भी 6 अक्टूबर को एकदिवसीय उत्तर बस्तर कांकेर का दौरा है बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस का यह अंतिम कार्यक्रम है वही अंतिम कार्यक्रम होने के कारण कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का सूची भी जारी करने वाली है। प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के दो दिन पहले ही पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और प्रियंका गांधी व प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल के कार्यक्रम का उन्होंने बहिष्कार करने की बात कही थी जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज भी इस कार्यक्रम में शामिल होगा जिन लोगों ने कार्यक्रम का विरोध किया है वो भाजपा के लोग हैं।
Tags
राजनीतिक