दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- कांकेर जिले के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव ग्राम अरौद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर गांव के ग्रामीण युवाओं के द्वारा बनाया गया चंद्रयान मिशन का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।वहीं हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी पहाड़ उठाकर आकाश मार्ग से लाने को जीवंत प्रदर्शित किया गया था। रावण दहन कार्यक्रम में पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का प्रयोग किया गया, मुख्य अतिथि के द्वारा द्वारा भारत माता वंदन एवं छत्तीसगढ़ महतारी वंदन का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंच में रामलीला का मंचन किया गया , अंत में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से 50 फीट ऊंचे रावण के एक एक सिर को रंग-बिरंगे आतिश बाजी के साथ काटा गया जो आकर्षण का केंद्र रहा है, रंग-बिरंगे आतीश बाजी को देखने आसपास के ग्रामीण सहित पूरे जिले से दर्शक आए हुए थे ,अत्यधिक दर्शकों की भीड़ की वजह से घंटे भर रास्ता जाम रहा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सत्य की सीख देती है दुराचारी रावण का उनके कर्म के कारण राम के हाथों वध किया गया ।उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम जी के आदर्शों को आत्मसात करनी चाहिए, जो भी प्रभु श्री राम के हुए हैं वह आगे बढ़े हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम उयके,कोमल हूपेंडी, सावित्री मंडावी, नरेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव,उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जनपद अध्यक्ष चारामा अरुण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मंडावी, मिथिलेश शोरी सहित दशहरा महोत्सव के कलाकार व लगभग 5000 दर्शक कार्यकम में उपस्थित थे। समिति के पदाधिकारी चिंताराम साहू,भुवन यादव, कन्हैया साहू, लल्ला साहू घासीराम पटेल, हेमराज पटेल, सन्नी मरकाम, श्रवण मरकाम, अंकाल राम ध्रुव, गोपाल पटेल, नंदकिशोर जुर्री,रजनू राम निषाद, वेदराम सें, पृथ्वीराज गजेन्द्र,देवनाथ,ईश्वर पटेल,संतु साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Tags
दशहरा