भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023-24 के तहत तहसील दुर्गुकोंदल के अंतर्गत नवींन मतदान केंद्र 30 आमागढ़ का गठन किया गया....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

RK कोडोपी दुर्गुकोंदल :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023-24 में तहसील दुर्गुकोंदल के अंतर्गत दो नवींन मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमे मतदान केंद्र क्रमांक 29 हानपतरी से अलग होकर नवींन मतदान केंद्र 30 आमागढ़ 617 मतदाता को लेकर गठन किया गया है, 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अवसर पर मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला आमागढ़ में बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित हुए ।
 सामूराम मेरिया,कुमार साय, रामलाल, लोकेश्वरी, शिवलाल निषा, वीर सिंह नुरुटी, कन्हैयालाल, सोमारी बाई, सुरुज राणा, चंद्रशेखर, मालती, पुनउ राम पोटाई, रामनाथ गोटा आदि ने नवीन मतदान केंद्र बनाए जाने पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, रिटर्निंग ऑफिसर व अनुविभागीय अधिकारी (राज)प्रतीक जैन,तहसीलदार कृष्णा पाटले, सर्कल के सुपरवाइजर संजय वस्त्रकार, बीएलओ देवनाथ सर्फे को धन्यवाद दिए। उपस्थित मतदाताओं ने वोट देने के लिए परिवारजन पडोसी को भी प्रेरित करने की बात कही। पुनउ राम पोटाई निवासी नवागाँव ने कहा कि जो महिलाएं दुरी की वजह से वोट देने नहीं जा पाती थी, वे इस दफे पूरे उत्साह से अपने गांव में पहली बार बनाए गए बूथ पर अपना मतदान करेंगे और निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्र बनाने के लिए धन्यवाद दिया । सामु राम मेरिया ने कहा कि बड़े बुजुर्गो को वोट देने के लिए तीन से चार किमी दूर ले जाना पड़ता था जिससे काफी समस्या होती थी अब ग्राम में ही मतदान केंद्र बन जाने से लोकतंत्र में गाँव की भागीदारी बढ़ेगी । ग्रामीण मालती बाई ने बताया कि आजादी के सात दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद गांव में मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले गांव के बगल वाले गांव में लोगों को मतदान के लिए जाना पड़ता था। ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट देने से ज्यादा इस बात की खुशी था कि अब उन्हें वोट देने के लिए अन्य गांव में नहीं जाना पड़ेगा ।,बीर सिंह नुरुटी ने कहा कि घरेलू महिलाएं तो चाह कर भी दुसरे मतदान केंद्र में मतदान के लिए नहीं जा पाती थीं। गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र आने से नए वोटरों से लेकर अधिक उम्र के बुजुर्गों तक अपना वोट डाल पायेंगे।इस अवसर पर सुपरवाइजर संजय वस्त्रकार,बीएलओ देवनाथ सर्फे, अविहित अधिकारी ममता रावटे, रामनाथ गोटा, अनिल कुमार वर्मा, सामूराम मेरिया, कुमार साय, रामलाल, लोकेश्वरी, शिवलाल निषा, वीर सिंह नुरुटी, कन्हैयालाल, सोमारी बाई, सुरुज राणा, चंद्रशेखर, मालती, पुनउ राम पोटाई आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post