रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में गांधी जयंती एवं सद्भावना सर्वधर्म प्रार्थना शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके प्रारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की युवा एवं इको क्लब , रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई, स्काउट एवं गाइड इकाई तथा एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया साथ ही ग्राम कनकी के गणमान्य नागरिक श्रोता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात छात्र-छात्राओं के बीच में रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता और साथ ही अभी-भाषण पर भी प्रतियोगिता रखी गई थी, एनसीसी अधिकारी के द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण घटनाओं एवं संबंधित दिवस को याद कराया गया साथ ही महत्व बतलाया गया ।
इस कार्यक्रम में युवा इको क्लब की लगभग 22 सदस्य जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के 18 सदस्य तथा स्काउट गाइड के 40 एवं एनसीसी के सभी कैडेट्स ने अपनी भागीदारी निभाई साथ ही कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले नाटक एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर श्री अशोक कुमार कोसले तथा कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर श्री पुष्कर साहू ने किया इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के सदस्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिऐ और विद्यालय और अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
Tags
जयंती