मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर:- विधानसभा आम निर्वाचन-2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की गई है। इसी क्रम में आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए, उनके घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। जिले के वरिष्ठजन भी उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे ही एक वरिष्ठ मतदाता जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम मरकानार निवासी 88 वर्षीय श्री घसियाराम चक्रधारी हैं, जिन्होंने आज शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण घर पर ही डाक मत पत्र के माध्यम से अपना वोट देकर युवा मतदाताओं के सामने एक मिसाल प्रस्तुत किया है। श्री घसियाराम ने बताया कि वे वर्ष 1953 से अब तक सभी लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन में मतदान करते आ रहे हैं और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। श्री चक्रधारी लगातार हर निर्वाचन में मतदान कर सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने और लोकतन्त्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता की अनिवार्य सहभागिता का संदेश भी दिया है।
Tags
मतदान/ निर्वाचन