दिनेश साहू चारामा- रविवार 15 अक्टूबर से नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो रहा है इस अवसर पर ग्राम नगर सहित सभी स्थानों पर माता जगदंबा की मुर्ति स्थापना की जाएगी जिसके लिए मुर्तिकार माता की सुंदर मूर्तियों को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं । चारामा के साथ साथ अंचल में भी नवदुर्गोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है ।
जिसके लिए हर गांव शहर में माता की मुर्ति स्थापना के लिए पाँडालों को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है जिसके लिए समिति के सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं । चारामा के भी समता रंगमंच के समीप माता की मुर्ति स्थापना के लिए सुंदर पांडाल तैयार किया जा रहा है । नगर मे माता की मुर्ति स्थापना का यह शानदार 52वाँ वर्ष है। चारामा का दुर्गा उत्सव नवरात्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए वैसे तो पूरे बस्तर संभाग में प्रसिद्ध है । लेकिन अब गाँव गाँव में माता की मुर्ति स्थापना की जाने लगी है जिसके कारण रात्रि के समय में कार्यक्रम देखने के लिए उमड़ने वाली भींड़ आपस में बंटने लगी है । फिर भी चारामा नगर का दुर्गा उत्सव और नवरात्र पर्व पर होने वाले यहाँ के रंगारंग कार्यक्रम अब तक अपने आप में अलग पहचान बनाए हुए हैं ।
Tags
नवरात्र