मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 13 अक्टूबर शुक्रवार की रात्रि 12 नगर नरहरपुर के साप्ताहिक स्थल बाजार में ठहरे हुये कबाड़ी गुजरती कालोनी धमतरी निवासी ललित सिन्हा की टाटा पिकअप क्रमांक सीजी 05 ए. एल.8613 पूरी तरह जल गया जिसकी जानकारी गाड़ी मालिक को तब पता चला कि गाड़ी का शीशा आवाज़ के साथ तड़कने लगा पास में परिवार के साथ सोये हुये थे तथा आवाज सुनकर उठ कर देखा कि गाड़ी व उसमे रखे कबाड़ी समानो के साथ जल रहा था गाड़ी में रखे उनके ख़रीदे गये कबाड़ी समानो के अलावा खाने पिने का समान, बर्तन, पहने का कपड़ा, गाड़ी का कागज, सभी का आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि जल चूका था ।
जिसकी 14 अक्टूबर शनिवार को रिपोर्ट पुलिस थाना नरहरपुर में गाड़ी मालिक के पत्नी परमिन सिन्हा ने दर्ज कराई , वही परमिन सिन्हा ने बताई कि उनके पति का दिल का आपरेशन हुआ हैं तथा घूम फिर नहीं सकता, उन्होंने शंका जताते होते रिपोर्ट में बताई कि मेरे पति का आपरेशन होने के कारण नगर नरहरपुर के निवासी को गाड़ी चलाने के लिए रखा था तथा साथ ही उनके द्वारा कबाड़ी तौलने का इलेक्ट्रोनिक कांटा को चोरी किया था तथा उक्त ब्यक्ति को दो हजार रूपये देने पर कांटा वापस दिया उन्होंने कहा कि तब से वह ब्यक्ति हमारे साथ दुश्मनी रख रहा हैं तथा घटना के दिन देर रात्रि तक आस पास घूमते हुए देखा गया हैं शंका हैं कि उक्त ब्यक्ति ही घटना को अंजाम दिया हो l उन्होंने बताई की तीन वर्षो से नरहरपुर में अस्थाई रूप से रहकर कबाड़ी समान खरीद कर बच्चो सहित जीवन यापन करते आ रहे हैं तथा बच्चो को नरहरपुर में ही दाखिला कराकर पढ़ाई करवा रहे हैं l अब गाड़ी जलने व पति का बीमार होने से मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई तथा भूखे मरने की नौबत आ गई l वही पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई हैं l
Tags
घटना