राज्य स्तरीय कुस्ती खेल में भरत देवांगन उत्कृष्ट विद्यालय खरोरा के छात्रों ने 1गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल का नाम किया रोशन........छत्तीसगढ़ समाचार TV

रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- भरत देवांगन उत्कृष्ट विद्यालय खरोरा के छात्रों ने राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता जो धमतरी में आयोजित थी उसमे विद्यालय के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
सात बच्चों का चयन राज्य स्तरीय कुस्ती खेल में धमतरी के लिया हुआ था जिसमे 6खिलाड़ी पदक विजेता रहे,19 वर्ष वर्ग रुचिका देवांगन 59 किलो में प्रथम स्थान गोल्ड मेडलिस्ट रही और नेशनल स्कूल गेम्स जो मध्यप्रदेश में होने वाली है उसमें अपना स्थान मजबूत किया, रीत श्री76,किलो ,वंदना यादव 73किलो,,खुशबू धीवर65 किलो,दामिनी धीवर69 किलो, दिव्या देवांगन57 किलो, कुछ अंक से पीछे रह गए जिसके कारण उसे द्वितीय स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा, और सिल्वर मेडल की हकदार बनी,प्रशांत देवांगन भी अच्छा खेला पर मेडल नही ला पाया चौथा स्थान मिला, प्राचार्य श्रीमती रंजनी मिंज और,उपप्राचार्य श्री हरीश देवांगन जी के कर कमलों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल🥇 से सम्मान किया गया,श्री हरीश देवांगन जी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर नेशनल में भी पदक लाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमेशा से यहां के छात्र विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराते आए है,और साथ साथ स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री योगेंद्र त्रिपाठी जी का भी तारीफ किए की स्कूल के बच्चों को नए नए खेल सीखा रहें है और स्टेट और नेशनल तक पहुंचा रहें है,स्कूल के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post