दीपक पुड़ो संपादक छत्तीसगढ़ समाचार TV-आदिवासी समाज के युवा अखिलेश मरकाम पिता बारतु मरकाम ग्राम कोगेरा ब्लॉक बड़े राजपुर जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ जिसका नीट एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज कोरबा में चयनित हुआ है घर में आर्थिक स्थिति सही नहीं होंगे के कारण एडमिशन का फीस भरने में असमर्थ होकर समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा किया समाज के कार्यकर्ताएं युवा प्रभाग के साथियों ने उन्हें अवशासन दिया कि हम समाज की ओर से आपका एडमिशन फीस की व्यवस्था करवाएंगे आप निश्चित होकर अपनी तैयारी करते रहें। समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के बीच सहयोग हेतु अपील का पोस्टर सुचना सोशल मीडिया में वायरल किया और आज छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से थोड़ा-थोड़ा राशि एकत्रित हुआ और समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा अखिलेश मरकाम और उनके पिताजी के समक्ष अखिलेश मरकाम को 65630 रू राशि सप्रेम भेंट किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं किये।
वही अखिलेश मरकाम ने समाज के कार्यकर्ता एवं कोया बुक बैंक संचालन समिति को एवं समस्त सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। और यह विश्वास दिलाया कि मैं भविष्य में समाज के उत्थान के लिए ही कार्य करुंगा भविष्य में जब भी समाज को मेरी जरूरत पड़ेगा मैं समाज के साथ खड़ा रहुगा। इस दरमियान सरपंच प्रतिनिधि विक्की चांदेकर, कोया बुक बैक कुलपति संतोष मरकाम, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र नेताम, उपध्यक्ष लखन मरकाम, महेंद्र मरकाम, सोमनाथ नेताम, उमेश केमरो,दिनेश नेताम, एवं कोया बुक के विद्यार्थी उपस्थित रहे और अखिलेश मरकाम को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए प्रस्थान करवायें आपको अवगत करवा दूं यहा युवा प्रभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार समाज के हितों में कार्य कर रहे हैं और कोण्डागांव जिला ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में निशुल्क कोया बुक बैंक संचालित कर रहे हैं जहां पर बड़े राजपुर ब्लॉक अंतर्गत अन्य जिले से भी कंपटीशन तैयारी करने वाले अपनी तैयारी कर रहे हैं।
Tags
सहयोग