मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर-- जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा महिला आरक्षण बिल में (पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी और माइनोरिटी) समुदाय की महिलाओं को शामिल करतें हुए उसके बंधनकारी प्रतिबंधों को हटाते हुए उसे तत्काल लागू किया जावे, साथ ही देशभर में "जातिगत जनगणना" कराया जाये एवम पिछडा वर्ग समुदाय को जनसंख्या के आधार पर "न्याय संगत आरक्षण" सुनिश्चित करते हुए छत्तीसगढ़ कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित “नविन आरक्षण अधिनियम" को मान्यता प्रदाय किया जावे। अपनी प्रमुख मांगो को लेकर कल दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट मार्ग के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी मोती साहू जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी कांकेर द्वारा दी गई है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है।
Tags
प्रदर्शन