मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - 21 सितम्बर 2023ः- मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची सें विलोपित करने तथा मतदाता सूची में त्रुटि होने पर उसे संशोधित करने का कार्य सभी बीएलओ द्वारा किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज नरहरपुर के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा भरे गये फार्म एवं रजिस्टर की जांच किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल के साथ कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरहरपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक-146, 147 एवं 148 नरहरपुर का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा भरे गये फार्म 06, 07 एवं 08 और रजिस्टर की जांच किया तथा उन्हे बीएलओ रजिस्टर भी भरने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्र क्रमांक-146 में फार्म 0़6 के 53 आवेदन, फॉर्म 07 के 59 आवेदन और फॉर्म 08 के 81 आवेदन तथा मतदान केन्द्र क्रमांक- 147 में फार्म 0़6 के 57 आवेदन, फॉर्म 07 के 25 आवेदन और फॉर्म 08 के 48 आवेदन और मतदान केन्द्र-148 में फार्म 0़6 के 34 आवेदन, फॉर्म 07 के 10 आवेदन और फॉर्म 08 के 22 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने विभिन्न रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया तथा बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नरहरपुर सुधीर खलखो तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.के.गुप्ता भी मौजूद थे।
Tags
प्रशासन