मन्नू साहू /विकास साहू नरहरपुर -- शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य श्री बी. आर . भेडिया के द्वारा युवाओं के प्रेरना स्रोत स्वामी विवेकानंद और छतीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की भी स्वयं सेवको के द्वारा लक्ष्य गीत और राजगीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री भेड़िया ने कहा कि स्वयं सेवक को अपना घबराहट दूर करने एव व्यक्तित्व विकास का अवसर देता है । सहायक अध्यापक श्री ओटी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के बिना जीवन अधुरा सा रह जाता है इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी बीरबल केमरो प्राध्यापक गण लता कोमरे जागेश्वरी निषाद, नेहा केशरी, पालसिंह मरकाम स्वयं सेवक टेश्वर, विनय, डोमेश्वर, तामेश्वर, सागर, मेघा, गिरजा, वर्षा, युगराज, गरिमा, चाँदनी, भवानी, कामना मन्नुराम नेताम, भावना, मंजू, गरिमा, प्रियंका, दिनदयाल कोयल, खुशी, हेमा, दामिनी, सुरज, अजय आदि उपस्थित थे।
Tags
राष्ट्रीय सेवा योजना