पवन बघेल तिल्दा नेवरा -- पितृ पक्ष मोक्षार्थ श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर में किया जा रहा है । तिल्दा-नेवरा नगर के अमित चांवल उद्योग परिसर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का अमृत धारा आगामी एक अक्टूबर से प्रवाहित होगी ।जिसकी तैयारी काफी लंबे समय से किया जा रहा है । 1008 श्रीमद भागवत ज्ञान के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से उद्योग पति अमित अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने बताया कि ब्यास पीठ ललित वल्लभाचार्य नागर्च वृंदावन धाम के श्री मुख से कथा का रसपान कराया जावेगा । अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का अविरल धारा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से संध्या 06 बजे तक प्रवाहित होगी । उन्होंने बताया कि लगभग बीस हजार भक्त प्रेमी श्रोताओं की बैठने की व्यवस्था किया गया है वहीं प्रसाद रूपी भंडारा का भी व्यवस्था किया गया है । वहीं पार्किंग का भी व्यवस्था किया जा रहा है । तिल्दा-नेवरा नगर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर महिला वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा, अग्रवाल पंचायत मंदिर से शाम 04 बजे निकाली जावेगी जो गांधी चौक नेवरा से भ्रमण करते हुए कथा स्थल अमित चांवल उद्योग परिसर को जावेगी।
Tags
धार्मिक आयोजन