अल्ट्राटेक बैकुंठ मे श्रीगणेश चतुर्थी पर हो रहे विविध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा -- समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के कालोनीयो मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीगणेश उत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां के कालोनीयो मे प्रतिवर्ष श्रीगणेश का पूजन प्रतिमा स्थापित कर किया जाता है। इसी कड़ी मे इस वर्ष भी अनवरत जारी है। इस अवसर पर नित्य प्रति दिन अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष रूप से महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया। वही रात्रिकालीन स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रमो की श्रृंखला में 23 सितंबर दिन रविवार को स्थानीय सरस्वती महिला भजन मंडली बैकुंठ के द्वारा रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही 24 सितंबर दिन रविवार को दोपहर मे महिलाओं व बालिकाओं के लिए मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने बड चड कर हिस्सा लिया। वही एक से बडकर एक सुंदर रंगोली के माध्यम से कलाकृति का प्रदर्शन किया।
वही इसी दिन रात्री मे स्थानीय बालक बालिकाओं का रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बहुत से बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। आगे और भी आयोजन होते रहना है। आज 25 सितंबर दिन सोमवार को कर्मचारी कालोनी मे संध्याकालीन पूजा आरती में अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के एच आर से  फंक्शनल हैड श्री देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक, श्री सुधिन्द्र पंडा जी, सुरक्षा प्रमुख श्री एस के मोहापात्रा , विनय जैन जी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे इस प्रकार यहां श्रीगणेश उत्सव बडे भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post