दिनेश साहू चारामा - गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक चारामा थाने मे रविवार 17 सितम्बर को आयोजित हुई। बैठक में तहसीलदार उमाकांत जायसवाल,थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, नगर के पत्रकार एवं समितियो के पदाधिकारी एव सदस्य उपस्थित रहे। बैठक मे समितियो को पंडालो में विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। बिजली की उचित व्यवस्था करने, पंडालो मे शांति पूर्वक तरीके से आयोजन, पुजा अर्चना करने, एवं किसी भी प्रकार का वाद विवाद नही किये जाने के निर्देश दिये गये। वही गणेश विसर्जन पर विशेष निर्देश देते हुए विसर्जन 29 एव 30 सितम्बर को तय समय अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 08 बजे तक करने के निर्देश दिये गये है। वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समिति को जिम्मेदारी दी गई। विसर्जन की रैली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा पान किये व्यक्ति पर कार्यवाही करने की बात कही गई। एव वार्ड के पार्षद, नगर के जनप्रतिनिधियो एंव प्रबुद्ध जनो को आयोजन मे हर संभव सहयोग करने की अपील की गई।
गणेशोत्सव को लेकर चारामा थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित,तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने भी गणेश चतुर्थी पर्व को शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने समिति के सदस्यों से की अपील....... छत्तीसगढ़ समाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0