ब्रह्माकुमारीज द्वारा राजयोग शिविर का शुभारंभ......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवक साहू नरहरपुर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कांकेर की शाखा नरहरपुर के स्थानीय केन्द्र में कल जन्माष्टमी के शुभ अवसर एक पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां राधे कृष्ण की चैतन्य झाकी सजाई गई थी ,
 इस शुभ अवसर पर कांकेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आशा राम नेताम अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ परमात्मा से आशीर्वाद लेने ईश्वरीय केंद्र पर पधारे जहां संचालिका बीके रामा दीदी ने प्रत्याशी आशा राम नेताम सहित सभी का स्वागत किया और तिलक लगा कर सभी को ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधा और कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, सभी ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की और समय निकाल केन्द्र में आने की इच्छा व्यक्त की तदपश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर सप्तदिवसीय राजयोग शिविर का शुभारंभ किया!
बीके रामा दीदी ने बताया अब नियमित रुप से यहां भी मेडीटेशन ज्ञान योग की शिक्षा निशुल्क रुप से यहां के क्षेत्र वासियों के नैतिक चारित्रिक विकास के लिए दी जायेगी, इस अवसर पर पार्षद मुकेश संचेती, नितेश मघेंद्र , लक्ष्मी नारायण साहू हेमंत कौशिक विजयेंद्र शुक्ला हेमंत साहू बलराम साहू दीपक यादव तिलक राम सिन्हा संतोष भास्कर उपस्थित थे, इसके अतिरिक्त डा एस आर , चंद्राकर चंद्राकर श्वेता चंद्राकर शिक्षिका हेमलता साहू विक्रांत नागवंशी जीत उइके, शकुंतला मरकाम, सुनीता कोर्राम, चंपा मगेंद्र , शिशुमंदिर प्राचार्य तिलक सिन्हा, हेमा सिन्हा, सावित्री खरे, एगलाल खरे, लोकेन्द्र खरें, मयंक खरें, राधा कृष्ण के रुप में दो बच्चियां भावना, और खोमिया मगेंद्र , उसके अलावा और भी लोग मौजूद थे, कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित समस्त जनों को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post