मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 5 सितंबर मंगलवार को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में नगर में संचालित शासकीय व अर्ध शासकीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं का बच्चो द्वारा सम्मान कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया l
शिक्षक दिवस कार्यक्रम को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया l इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया ,
वही डा. राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जितना कहा जाय कम हैं. वे एक फिलासफर थे, ऑथर थे, और भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी, स्टूडेंट्स उनका बहुत सम्मान करते थे,
साल 1954 में उन्हें भारत सरकार ने देश के सबसे बडे सम्मान भारत रत्न से नवाजा था, इसी कारण उनको आभार व्यक्त करने और उनके प्रति सम्मान जताने के रूप में ही हर साल 5 सितंबर को उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं l
वही प्रथम शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया l डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म वर्ष 1888 में तमिलनाडु के तुर्मानी नाकम गांव में हुआ था l वे एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था l उनके पिता गांव के ज्ञानी पंडित थे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एमए साइकोलाजी कि पढ़ाई की थी l
Tags
शिक्षण