छत्तीसगढ़ समाचार TV दुर्गूकोंदल- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम मंगहूर में मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस एवम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम :::
मंगहूर में प्राथमिक माद्यमिक, बालक आश्रम एवम हाई स्कूल मंगहूर के शिक्षकों एवम पालको के द्वारा विश्व साक्षरता दिवस दिनांक 08सितम्बर 2023 को पालक बालक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं का साक्षरता अभियान के तहत पुस्तक पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सुष्मिता तुलावी प्रथम, श्रीमती नविता कोवाची द्वितीय स्थान प्राप्त किया , शाला परिवार की ओर से दोनों महिलाओं को पेन कॉपी से पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम मंगहुर में रैली का आयोजन करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा साथियों को नाम जुड़वाने एवम आगामी लोकसभा ,विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने नारों के माध्यम से प्रेरित किया गया।
रैली पश्चात पालक बालक सम्मेलन हाई स्कूल प्रांगण मंगहुर में बच्चों को उपस्थिति, मासिक आकलन पर चर्चा की गई। मितानिन मानकों बाई एवम इंद्रो बाई के द्वारा आगामी त्रैमासिक आकलन में कक्षा में प्रथम एवम द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को पेन कॉपी एवम कम्पास के रूप में इनाम देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर हाई स्कूल मंगहुर के प्राचार्य श्री हीरा लाल करंगा के द्वारा सभी पालकों एवम बालकों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए वर्तमान शिक्षा के क्षेत्र में टेकनोलॉजी के बारे में जानकारी दिया गया, वर्तमान युग कंप्यूटर एवम इंटरनेट का युग है इस युग में हम चाँद एवम सूरज पर सैर करने का युग आ गया है और विश्व मे आज भारत का जय विजय हो रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरुण साहू शिक्षक माद्यमिक शाला मंगहूर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक श्री संतोष राठौर व्यख्याता, श्री अशोक बेलसरिया प्रधानपाठक माद्यमिक शाला, शिक्षक श्री रामेश्वर कैमरों, श्री राकेश पद्माकर, श्रीमती जीविता हिडामे, श्रीमती सरस्वती नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शाम बत्ती तुलावी,श्रीमती दशो बाई गावड़े , श्रीमती नेवो बाई सलाम सहायिका , मितानिन इंद्रो बाई, मानकों बाई व पालको का विशेष योगदान रहा।
Tags
मतदाता जागरूकता