दिनेश साहू चारामा -- चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत हल्बा स्थित पुलिस चौकी में 17 सितंबर को एक सीएएफ के जवान ने अपनी ही सर्विस राईफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके तुरंत बाद से ही कांकेर पुलिस टीम गठित कर घटना के जाँच में जुट गई थी । अपनी लगातार प्रयास के चलते केवल 10 दिनों में ही कांकेर पुलिस द्वारा जवान की आत्महत्या के कारणों का खुलासा कर दिया गया है । पुलिस ने भिलाई निवासी एक महिला को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है कि उक्त महिला के द्वारा हल्बा चौकी में पदस्थ सीएएफ के जवान 246 चंद्रशेखर यादव की फोटो सोशल मीडिया में वाईरल करने के नाम से ब्लेकमेलींग कर लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी । जिससे परेशान होकर जवान ने 17 सितंबर को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राईफल से खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली थी । गिरफ्तारी के बाद जवान को दुष्प्रेरित करने वाली महिला आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 306 एवं 384 के तहत मामला पंजिबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
Tags
अपराधिक गतिविधि