टुमेश जायसवाल बेमेतरा-- दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के परपोड़ी क्षेत्र के रहने वाले चैन सिंह चंदेल, ने वर्ष दिसंबर 2013 मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर अपने ही पारिवारिक सदस्य मनोज कुमार जंघेल ग्राम गाड़ाभाठा, उमेश कुमार ग्राम चोरभठी, भानुप्रसाद ग्राम गाडाभाठा व भावसिंह ग्राम ढाप से लाखो रुपए लिए, लेकिन उनमें से किसी का भी नौकरी नहीं लगा तो उनको धोखाधड़ी जैसे आभास होने लगा, कुछ महीने बाद नौकरी नहीं लगने पर वे अपने रुपयों के लिए उनके घर गए तब घर मे चैनसिंह चंदेल की पत्नी मौजूद थी उन्होंने कहा की वो अभी जेल मे है आने के बाद रूपये आपको वापिस करेंगे मे कुछ नही जानती जिसके बाद वे इंतिजार करने लगे, ज़ब चैन सिँह चंदेल जेल से छुट् कर आये तो इन सभी प्रार्थियों ने पैसे को वापिस लेने गए तब चैन सिँह चंदेल ने इन्हे पैसा नही देने व मारने के धमकी देने लगे जिसके बाद प्रार्थियों ने अपने अपने थाना क्षेत्र मे शिकायत भी दर्ज कराये है लेकिन अभी तक न तो किसी थाने कार्यवाही की गयी ना किसी प्रकार का जानकारी दिया गया, बता दे की चैन. सिँह चंदेल के खिलाफ थाना साजा, थाना परपोड़ी, व धमाधा थाने मे भी धोखाधड़ी का शिकायत दर्ज है ,,, भोले भाले शिकायत कर्ता ने मिडिया से चर्चा करते हुएअपनी बाते कही।
Tags
अपराध /धोखाधड़ी