मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - नरहरपुर निवासी कृषक सच्चू राम साहू के बेटे वेद प्रकाश साहू को सीजीपीएससी 2022 में 57 रेंक लाकर नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ l छत्तीसगढ़ समाचार टीवी के बातचीत में बताया कि मैंने उसी दिन संकल्प ले लिया था कि में प्रशासनिक सेवा के माध्यम से प्रदेश की सेवा करुंगा और मेरा संकल्प पूरा हो गया है। प्रदेश की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य हैं मेरे पिता एक कृषक हैं तथा अपनी मेहनत की कमाई मेरे इस शिखर तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से साथ दिया ।
वही मेरे कुछ असफलता पर मेरे पिताजी ने मेरा हौसला बढ़ाया, निराश होने नहीं दिया तब मैंने उसी दिन से मेरा दृढ़ शक्ति और इच्छा जागी तथा मैं ठान लिया था कि मैं प्रशासनिक सेवा के माध्यम से प्रदेश की सेवा करुंगा और आज मेरा संकल्प पूरा हो गया है। प्रदेश की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने अपने शिक्षा के बारे में बताते हुये कहा कि मेरे प्रारंभिक शिक्षा से 12 वीं तक मेरे जन्म स्थान कांकेर जिला के नरहरपुर मे हुआ उच्च शिक्षा रायपुर में पूरा करने के बाद सीजीपीएससी की तैयारी शुरू किया हाल ही में मेरा चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ है।
बचपन से मेघावी रहे वेद प्रकाश साहू संकल्प पूरा होने से बेहद खुश है। पिता सच्चू राम साहू को स्वजातीय बन्दुओ के अलावा नगर के लोग बधाई दे रहे हैं। वही सांसद प्रतिनिधि व पार्षद मुकेश संचेती ने उनके निवास पर पहुंचकर इस सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वेद प्रकाश के इस सफलता से उनके माता पिता के साथ साथ समाज व नगर का नाम रौशन किया, तथा साहू समाज के लिए गौरव की बात हैं l
Tags
सफलता की कहानी