मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर-- 28 सितम्बर गुरुवार को व 29 सितंबर शुक्रवार को सुबह नगर के अलावा क्षेत्र के गांवों में श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के मूर्ति को ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर व डीजे धुनो पर नाचते गाते हुये नगर के नया तलाब मंडीपारा के घाट पर पहुंचे जहाँ भक्तो ने भगवान गणपति का पूजा अर्चना किये तथा इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया।गणपति के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय बना रहा । श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति का विसर्जन कर प्रसाद वितरित किया। बतादे कि 19 सितंबर को घर-घर तथा सार्वजनिक पण्डालो में विराजे गजानन का आज विसर्जन किया किया इस दिन को गणपति विसर्जन के रूप में मनाते हैं।इस दौरान गणपति प्रतिमा को स्थानीय नदी, तालाबो में विसर्जित किया गया सब नाचते गाते गणेश जी को उनके धाम के लिए विदा किये।गणेश जी के विदाई के समय बच्चे रोने लगे व श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गई तथा यह उम्मीद किये कि अगले बरस फिर से गणेश भगवान उनके घर पधारेंगे।साथ ही कामना करते हुये भगवान गणेश से कि की हम सभी तथा अपनों पर आशीर्वाद बना रहे l वही भगवान गणेश विषर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा l
Tags
उत्सव