अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं संकुल स्तरीय विज्ञान मेला हुआ संपन्न, देश टेक्नोलाजी एवम अन्य क्षेत्र में अग्रणी हैं तो उसका मूल आधार शिक्षा -हिना सिन्हा ........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :-विकासखंड के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर अभनपुर से ही प्रारम्भिक शिक्षा लेने वाली हिना सिन्हा उसी विद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर आई, हिना सिन्हा शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुरी में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में शिक्षा की अलख जगा रही है इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाभारत के द्रोणाचार्य के गुरु और शिष्य के संबंधों पर अपनी व्याख्यान दी तथा विद्यार्थियों को मोटिवेशन करते हुए गणित के बारीकियां को आसानी से कैसे समझा जा सकता है इस पर विस्तार से टिप्स देते हुए कहा कि कोई भी देश टेक्नोलॉजी एवं अन्य क्षेत्र में अग्रणी है तो उसका मूल आधार शिक्षा है वर्तमान में साक्षरता दर के साथ साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रशासन को आभार मानते हुए बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात संकुल स्तरीय विज्ञान मेला बालक हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर के सभागृह में मंच साझा करते हुए मिसाइल पुरुष एपीजे अब्दुल कलाम के जीवठता पर चर्चा करते हुए वर्तमान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के द्वारा चंद्रयान 3 के सफलता के लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित बच्चों के द्वारा विज्ञान मेला में प्रदर्शनी के लिए गणित विज्ञान एवं पर्यावरण के मॉडल बनाकर लाए थेजिसका प्रशंसा करते हुये प्रतिभावान विद्यार्थियों को भविष्य के वैज्ञानिक बताते हुए बधाई शुभकामनाएं दी.
 वही कार्यक्रम के अंत में अपने गुरुजनों को श्रीफल एवं कलम भेंटकर अपने सफलता के लिए आभार व्यक्त की इस अवसर पर प्रमुख रूप से साला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीएस नेताम,ग्राम पंचायत अभनपुर के सरपंच भाऊराम भास्कर,उप सरपंच टेकेश्वर सिन्हा,शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य आनंद नेताम,विश्वनाथ नेताम दोनों संस्था के संस्था प्रमुख बी. एल. साहू,आर. पी. नेताम,नरेंद्र सोनी,संजय यादव,रूपेंद्र रामटेके, सोहन दास मानिकपुरी, संपत नेताम,सुखलाल नुरुसिया,संगीता कोमरे,दीपेश्वरी कावड़े,जानकी कुंभकार,फूलचंद कोर्राम ,बुद्धि साहू,सोहन साहू,अर्जुन मंडावी, अफजल अली,मनीष साहू,पूजा ठाकुर,दीपा नेताम,भारतीय सोरी, रंजना कोर्राम,शिव भास्कर, अनिल तेता,भुवनेश्वर कोर्राम, मंडावी मैम सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post