पवन बघेल नेवरा तिल्दा -- नेवरा तिल्दा में 10 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया था. 10 दिन तक विधि विधान से पूजा अर्चना करके आज ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा डी.जे के साथ नाचते गाते गणेश जी की प्रतिमा को जल में विसर्जन किया गया!
------------------------------ ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से पूरा तिल्दा नेवरा गूंज उठा. शहर में गणेश महोत्सव की धूम मची बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं, बहुत खुशी के साथ ,ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा डी.जे में थिरकते दिखे,व बाल गणेश को ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ गली गली भ्रमण कराया गया,
चौक चौराहे व घर- घर में पधारे गणपति जी की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े डी.जे के साथ तिल्दा नेवरा के समितीयो द्वारा गणपति महाराज की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया समीतियो के मुख्य सदस्य रवि यादव, राकेश नवरंगे,गणेश निषाद, दीपक यादव,खिलावन निषाद,धनंजय,पोषण,दीक्षा,कनिष्क, सिल्की, राकेश निषाद आदि सदस्य सामिल हुए।
Tags
उत्सव