मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 19 सितम्बर 2023 से विराजे भगवान गणेश का 28 सितंबर 2023 को वर्तमान वर्ष के अनंत चतुर्थी को गणेशोत्सव का अंतिम दिन विशेष पूजा और आराधना के साथ धूमधाम से मनाया गया। वही नगर के ठाकुर भावसिंह महाविद्यालय में भगवान गणेश के पूजन का आयोजन किया गया पारंपरिक रूप से तैयार ठाकुर भावसिंग महाविद्याल के छात्र,छात्राओं और कर्मचारियों ने गणपति विसर्जन रैली में भाग लिया। विसर्जन विशेष रूप से नियुक्त प्रणाली के बीच किया गया और भगवान गणेश ने सभी को अलविदा कहा और अगले बरस आने तक का आशीर्वाद दिया। वहीं विद्यार्थी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने भगवान गणेश जी के मूर्ति को नगर के पवित्र नया तालाब मंडीपारा में विसर्जित कर दिया, वही 11 दिनो तक कालेज परिसर में मनमोहक दिन थे। ठाकुर भावसिंह महाविद्याल के प्राचार्य डॉक्टर पंडित लक्ष्मण शुक्ला ने बताया कि गणेश जिन्हें नई शुरुआत के भगवान के रूप में जाना जाता है, वही बाधाओं के निवारक के रूप में भी पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए बाहर तालाबों या नदियों में ले जाया जाता है तो वह अपने साथ घर की विभिन्न बाधाओं को भी दूर कर देती है और विसर्जन के साथ-साथ इन बाधाओं का भी नाश होता है उन्होंने कहा कि दस दिनों तक वेदव्यास जी ने गणेश जी को खाने के लिए विभिन्न पदार्थ दिए. इसलिए गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को स्थापित किया जाता है और 10 दिन तक मन, वचन, कर्म और भक्ति भाव से उनकी पूजा करके अनंत चतुर्दशी को विसर्जित कर दिया जाता है l व विसर्जन के दौरान ठाकुर भावसिंह महाविद्याल के सभी कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे l
Tags
उत्सव