दिनेश साहू चारामा-- विकासखंड चारामा के प्रत्येक गाँव में इन दिनों राम नाम की धूम मची हुई है । अंचल के हर गांव में रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में बारगरी नयापारा में भी शानदार 48वें वर्ष में शनिवार 30 सितंबर से सोमवार 01अक्टूबर तक दो दिवसीय भव्य संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसकी शुरुवात प्रात: 08 बजे से कर दी जाएगी । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जे आर नायक सरपंच बारगरी,अध्यक्षता कन्हैयालाल नायक ग्राम पटेल एवं भुनेश्वर नेताम सेवानिवृत शिक्षक,गजेन्द्र पम्मार,किशोर नायक,यशवंत नायक, रामरतन सिन्हा,थनवार धनकर,भारत राम जैन,एवं सोनाराम साहू विशिष्ट अतिथि होंगे । कार्यक्रम के समापन समारोह के अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, अध्यक्षता जे आर नायक सरपंच बारगरी एवं विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छ,ग, शासन ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,हिर्वेन्द्र साहू संयुक्त सचिव कांग्रेस कमेटी जिला कांकेर,महेंद्र नायक अध्यक्ष एनएसयूआई कांकेर,यशवंत नायक महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा,कन्हैयालाल नायक ग्राम पटेल बारगरी,दौलत नायक,गजेन्द्र पम्मार,गोपेन्द्र नायक ग्राम पटेल चांवड़ी एवं कृष्णा नायक उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा होंगे ।
Tags
उत्सव