मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर -- बीती रात एक हाइवा ट्रक डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। नगर के अंदर जो डिवाइडर बनाए गए हैं उनमें न तो स्टापर है और न रेडियम पट्टी लगी है, और न ही किसी तरह के पर्याप्त सूचना बोर्ड यहां लगाए गए हैं। नगर के अंदर से होकर गुजरी नरहरपुर सरोना रोड़ के बीच बनाए गए डिवाइडर में ट्रक जैसे भारी वाहनों का डिवाइडर के ऊपर चढ़ जाना अब रोजमर्रा की बात हो गई है, क्योंकि ऐसी घटनाएं रात के अंधेरे में होती है इस कारण बड़ी दुर्घटना या जनहानि नहीं हो रही, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार से इन घटनाओं को रोकने की पहल नहीं किए जा रहे हैं । यही वजह है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। वही नगरवासियो नागरिकों का कहना है कि पुलिस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक्सपर्ट की सहायता लेनी चाहिए, ताकि शासकीय संपत्ति का नुकसान न हो और नगर की व्यवस्था दुरुस्त हो सके। बतादे कि नेशनल हाइवे रोड़ जो कांकेर धमतरी कि ओर गुजरने वाली रास्ते पर ग्राम नंदनमारा के पास पुल निर्माण कार्य होने के कारण कांकेर व्हाया सरोना, नरहरपुर से धमतरी रूट पर भारी मात्रा में माल गाड़ी चलने से रोडो में भारी दबाव बन गया हैं साथ ही जगह जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गया हैं जिससे दुर्घटना को आमंत्रित किया जा रहा हैं l बता दे कि जिस जगह पर हाइवा डीवाइडर में चढ़ गया वही नजदीक में शासकीय उच्च. मा. वि. व आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल, कन्या प्राथमिक शाला तथा शासकीय नवीन महाविद्याल संचालित हैं जिसमें छोटे बच्चों के अलावा बड़े विद्यार्थीओ का शालाओं में आना जाना करते रहते हैं, इस प्रकार के हादसा से कभी भी घटना घटने कि अंदेशा हमेशा बना रहता हैं l रोड़ व पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे l
Tags
सड़क दुर्घटना