मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नरहरपुर के पेंशनर भवन में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गुरूजनो दा्रा सर्व प्रथम महान विभूति शिक्षाविद डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात् सभी अतिथियों का पार्षद मुकेश संचेती भागवत शोरी व विजयेंद्र शुक्ला हेमंत साहू पुष्कर सिन्हा दीपक यादव संतोष भास्कर तरुण निषाद ने तिलक लगाकर स्वागत किया, इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जागेशवर शोरी ने अपनी बात रखते हुए कहा की समाज में शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है
वही श्री नेकराम सिन्हा ने शिक्षाविद डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की एैसे महान विभूति की जयंती को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं वही उद्बोधन की कड़ी में वरिष्ठ शिक्षिका व प्राचार्य श्रीमती अलका शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही आदर्श समाज का निर्माता होता है तथा बीना शिक्षा समाज का कोई भविष्य नहीं हो सकता इसी कड़ी में श्री बलराम कश्यप ने इस आयोजन के लिए पार्षदों का आभार व्यक्त कर इस परम्परा को सदैव बनाए रखने की बात कही, अतिथि उद्बोधन पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों का आशा राम नेताम जी पंचू राम साहू जी कमलेश ठोकने जी दा्रा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवा निवृत्त शिक्षक जागेशवर शोरी नेकराम सिन्हा सेवा राम धु्व कुशल धु्व बलराम कश्यप रोमन लाल सोनबेर बृजलाल नेताम सहीत वरिष्ठ शिक्षक पोखन सिन्हा लेखन साहू राजेंद्र ठाकुर मयाराम जैन कामलाल सोनबेर बीरसींग नेताम आदि उपस्थित रहे तथा सभी गुरूजनों ने इस आयोजन के लिए पार्षदों के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आयोजकों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में मंच संचालन विजयेंद्र शुक्ला एवं स्वागत भाषण पार्षद मुकेश संचेती व आभार व्यक्त संतोष भास्कर ने किया।
Tags
शिक्षण