मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 6सितम्बर बुधवार को नगर के रविंद्र नाथ टैगोर विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया इस अवसर पर नन्हे बच्चे राधा-कृष्ण की पारम्परिक वेशभूषा में सजे। कान्हा व राधा के श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया।
बच्चे मुकुट, बांसुरी, मोरपंख व मोतियों की रंग-बिरंगी माला धारण किये श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रस्तुत कर किये, गोपियों की वेशभूषा में भी बच्चों ने मनमोहक तस्वीरें साझा की। बच्चों ने नृत्य व कृष्ण की बाल लीलाओं का छोटा मंचन किया।
साथ ही विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्णा के रूप में ड्रेस प्रदर्शन किया, वही बच्चो ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता से मिलने वाली सीख व जमाष्टमी का जीवन में महत्व को दर्शाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय जैन ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि श्रीकृष्ण बच्चों के सबसे प्रिय हैं।
श्री कृष्ण ने अपने बल और बुद्धि से बुराइयों पर विजय प्राप्त की। प्राचार्य पोषण पटेल ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व-त्योहार हमारी सभ्यता-संस्कृति के प्रतीक हैं। पर्व-त्योहार हम सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के विचारों से बच्चों को अवगत कराते हुए गीता को विश्व का मार्गदर्शक बताया, कहा कि श्रीकृष्ण के संदेशों को आत्मसात कर जीवन में सफलता पाई जा सकती है। इसलिए परिणाम की चिंता किये बगैर पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य पथ पर हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षक हरीश पटेल, गीता ठाकुर, दामयंती सिन्हा, दिव्याभारती करगा, दिव्यनती शोरी, कामनी मांझी, रामेश्वर चक्रधारी का योगदान रहा। कार्यक्रम में छत्रपाल साहू, टिकेश्वरी कश्यप, अंकिता बुन्देल, श्यामा जूर्री, हितु साहू, सुधा कौशल, हेमंत साहू सहित समस्त पालकगाण उपस्थित थे l
Tags
पर्व/त्योहार